शाहजहाँपुर -शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब दबंगों ने युवक के गोली मार दी। गोली से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते बाइक सवार तीन दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना थाना जलालाबाद के गौश मोहल्ले की है जहां आयुष जब कोर्ट जा रहा था तभी रास्ते में बाइक सवार तीन दबंगों ने उसको घेर लिया और तमंचे से गोली मार दी। गोली से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत नाजुक बनी है। बताया जा रहा है कि 1 हफ्ते पहले किसी बात को लेकर इन्हीं दबंगों के साथ विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी। इसी मामले में जब आयुष कोर्ट में पेशी के लिए आ रहा था तभी दबंगों ने उसके गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।
अंकित कुमार शर्मा