उरई- कानपुर-झांसी हाइवे पर एट बिजली घर के सामने ट्रक से टकरा जाने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है।
इटौरा गुरू निवासी गुरुप्रसाद (30वर्ष) पुत्र सिपाही शाह सोमवार को दोपहर बाद जब हाइवे पर कस्बे में घुसने के लिए क्रासिंग करने लगा उसी समय झांसी की ओर से आ रहे डम्फर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटता चला गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एट पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचवाया।
अभिषेक कुशवाहा जालौन