बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज से पुरब बाईक सवार अपराधी ने साईकिल सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गया।गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने दौड़कर आया देखा घायलावस्था मे लडका कराह रहा था।आसपास के लोगो के सहयोग से इलाज के लिए दलसिंहसराय पहुचाया गया ।स्थिति को गंभीर देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है ।घायल लडका का पहचान कल्याणपुर अजरकवे निवासी बहोरण राय के पुत्र चंदन कुमार के रूप मे हुई ।स्थानीय लोगो ने बताया कि साइकिल से चंदन कुमार दलसिंहसराय से कल्याणपुर आ रहे थे उसी क्रम मे बाइक सवार अपराधी ने पीछे से गोली मार कर कल्याणपुर की ओर फरार हो गया ।स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी।जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थानाध्यक्ष असगर इमाम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच मे जुट गया है ।वही रोसड़ा एसडीओ भी घटना स्थल पहुंच कर लोगो से पूछताछ कर रहे है ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
बाइक सवार अपराधी साईकिल सवार युवक को गोली मारकर हुए फरार
