बरेली। बरेली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और बाइक चोरी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रेमनगर पुलिस ने अमरदीप गुप्ता (28 वर्ष) को अशोक नगर तिराहे से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 0074/25, धारा 318(4)/303/317(2) BNS और 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तार आरोपी अमरदीप गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों हरिओम, शांति, संदीप और ओमेन्द्र के साथ मिलकर हाफिजगंज क्षेत्र से बाइक चोरी करता था। चोरी की बाइक पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह और उसके साथी ऑनलाइन सट्टेबाजी का अवैध धंधा करते थे। बरामद मोबाइल की जांच में 2XPRO कोड मिला, जिसका इस्तेमाल सट्टे के लेन-देन में किया जाता था। इस कोड के जरिए लोग आरोपी को सट्टे की रकम भेजते थे, जिसे वह अपने साथियों हरिओम, शांति, संदीप और ओमेन्द्र को आगे ट्रांसफर करता था। सट्टेबाजी के इस नेटवर्क में कमीशन के आधार पर पैसे बांटे जाते थे।
अमरदीप गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता, निवासी रिठोरा का है। बरेली पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और इस ऑनलाइन सट्टा गिरोह के पूरे नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है। आरोपियों ने बरेली समेत यूपी भर में पूरा ऑनलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क खड़ा कर रखा है। करोड़ों का लेनदेन किया जाता है इसकी आड़ में कई लोगों से सूदखोरी भी होती है। जिसकी वजह से लोग आत्महत्या करने को भी मजबूर हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रेमनगर, मौ. सरताज, चौकी प्रभारी, कानूनगोयान, प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी, कोहाड़ापीर, सिपाही अमरीश, सचिन, थाना प्रेमनगर। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पिछले वर्ष भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।
– बरेली से तकी रज़ा