बरेली। बाइक चोर गैंग को पकड़कर किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार की दोपहर जेल भेज दिया। साथ ही उनके पास से बाइक भी बरामद की हैं। चोरी की बाइक से एक चोर गैंग को स्टंट करना महंगा पड़ गया। पुलिस को गढ़ी चौकी के पास स्टंट करने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तो स्टंट कर रहे चोर गैंग युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया। जब युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि स्टंट करने वालों का पूरा गैंग है। जो पहले बाइक चोरी करता है फिर स्टंट करके टिक टॉक बनाता है। पुलिस ने गैंग के 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं। बाइक चोर गैंग बाइकों को बेचकर अपनी प्रेमिकाओ को पैसे देते थे इसके साथ ही टिक टॉक भेज कर वाहवाही भी लूटते थे। थाना किला पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम को चौकी इंचार्ज गढ़ी अजय शुक्ला को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ स्टंट करने वाले युवक चौकी के पास खाली जगह पर स्टंट करते हैं और स्टंट करते हुए टिक टॉक का वीडियो बनाते है। शनिवार की शाम फिर शिकायत मिली तो चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे पुलिस को आता देख कर स्टंट करने वाले युवक भागने लगे जिसके बाद दरोगा ने घेराबंदी कर एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल बताया पुलिस उसे लेकर थाने गई और बाइक के कागज मांगे तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक चोरी की है। इसके साथ ही बताया कि उसके गैंग में मोहल्ले का आकाश यादव व रामवीर यादव भी शामिल है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उन्हें भी पकड़ा तो उनसे भी चोरी के वाहन बरामद हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव