बाइक की ठोकर से महिला की मौत,आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

बिहार/ महुआ- महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर जंदाहा मुख्य मार्ग के सिंघाड़ा कॉलेज गेट के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई ।मौत के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने महुआ जंदाहा मार्ग के कॉलेज गेट के समीप शव रख कर जाम कर दिया।जिससे वाहन कि आवाजाही ठप हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर शाम सिंघाड़ा कॉलेज गेट के समीप कुशहर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार की बाइक ने सड़क पार कर रही सिंघाड़ा ऊत्तरी पंचायत निवासी लाला भगत के 50 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी को जोड़दार ठोकर मार दी जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गए।आनन फानन में लोगों ने महिला को महुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की गम्भीर स्थिती को भांपते डॉक्टर ने उन्हें हाजीपुर रेफर कर दिया जहाँ इलाज के क्रम में ही महिला की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया।पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई।सदर अस्पताल में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परजिनों और आक्रोशित ग्रमीणों ने उक्त जगह पर शव रखकर जाम कर हंगामा करने लगा।इस दौरान परिजनों व आक्रोशित ग्रमीणों घटना पर रोष जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।सड़क जाम के कारण उक्त सड़क के दोनों ओर गाड़ी की लंबी लंबी कतार लग गई।आक्रोशित ग्रमीणों ने मुआवजे की मांग करने लगे।वही ग्रमीणों का कहना है उक्त जगह पर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना में घयाल व मौत का शिकार हो रही है इस संबंध में पदाधिकारीयों को स्थल निरीक्षण कर स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है।सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामला का शांत कराया।इस दौरान पीड़ित परिवार को परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार की रुपये और मुखिया बेबी कुमारी देवी ने कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये की राशि देने बाद लगभग पांच घण्टे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

संवाददाता :-शराफ़त खान महुआ अनुमणडल,वैशाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *