बाइक अनियंत्रित होकर गिरी: बाइक सवार नानी-नाती समेत तीन लोगों की मौत

आजमगढ़- मऊ आजमगढ़ जनपद के सीमा पर दोहरीघाट क्षेत्र में घाघरा नदी के लिए बने डिघिया नाला पुल से बुधवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित हो कर नीचे गिर गयी। इससे बाइक पर सवार नानी-नाती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दूसरा नाती घायल हो गया। घायलावस्था में उसे आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शवों को दोहरीघाट पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मऊ जिला चिकित्सालय भेज दिया है। महिला अपने मायके आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र में शादी में आयी थी और एक साथ चारों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासिनी 58 वर्षीय सुभागी देवी पत्नी हीरावन कन्नौजिया का मायका जीयनपुर में काजी की डिघवनिया गांव में स्थित है। वह कुछ दिन पूर्व अपने दो नाती 13 वर्षीय अंश व 12 वर्षीय बिहान पुत्रगण विनोद कन्नौजिया ग्राम करखिया देवारा थाना मधुबन जिला मऊ निवासी को साथ लेकर मायके आयी थी। 12 मई को शादी थी। बुधवार की सुबह सुभागी देवी अपने दोनों नाती व भतीजा 24 वर्षीय सरगम पुत्र टिहुली कन्नौजिया संग मायके से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। रास्ते में आजमगढ़-मऊ जिले के सीमावर्ती सुरौली डिघिया नाला पुल पर वे सभी पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से दोहरीघाट की ओर से तेज रफ्तार से पिकअप आ रही थी। पिकअप से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी। हादसे में सुभागी देवी व उसके नाती बिहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक चालक भतीजा सरगम व दूसरा नाती अंश घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में लोगों ने एंबुलेस से जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजवा दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने सरगम को भी मृत घोषित कर दिया। जबकि अंश को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। तीनों शवों को दोहरीघाट थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *