भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा चौराहे पर दुकानों के सामने पार्क की गई बाइकों को थाने मे तैनात दरोगा नरेंद्र राघव ने पैर मारकर गिरा दिया। लोगों के साथ गालीगलौज भी की। इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रकरण की जांच रिपोर्ट सीओ आंवला नितिन कुमार ने एसएसपी अनुराग आर्य को सौंपी। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए है। दरअसल, थाना क्षेत्र के बल्लिया देवचरा चौराहे पर भाईदूज के चलते सजी मिठाई की दुकानों पर अपने भाइयों के तिलक करने जा रही बहनें और बाइक सवार अपनी बाइकें पार्क कर मिठाई खरीद रहे थे। इसी बीच हल्का इंचार्ज नरेंद्र राघव वहां आ धमके। उन्होंने वहां खड़ी बाइकों को लात मारकर जमीन पर गिराते हुए मौजूद लोगों के साथ बदसलूकी की। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो मे दरोगा बाइकों को गिराते हुए दिख रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसे व्यवहार पर रोक नही लगी तो आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास कम हो सकता है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सीओ आंवला नितिन कुमार को जांच करने के निर्देश दिए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीओ आंवला नितिन कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। इस तरह का व्यवहार करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नही जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
