*स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भेजा गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया
बिहार/मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अपाची बाइक पर तीन सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे मोहोदीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी अमर पटेल के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । तथा बाइक चालक मझौलिया गांव निवासी जगदीश ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया भेजा गया । जहां डॉ सलाम ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर कर दिया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट