(हादसे में हुई मौत से शोक में डूबे सीतापुर और बाराबंकी के 2 गांव रेउसा महमूदाबाद मार्ग पर थानगांव थाना इलाके में हुई घटना)
रेउसा/ सीतापुर- सीतापुर के थानगांव थाना इलाके में सोमवार रेउसा महमूदाबाद हाईवे रोड पर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस हादसे में दोनों बाइक के चालकों के दर्दनाक मौत हो गई जबकि उन पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हादसे में दोनों बइके पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई दो मौतो से सीता पुर व बाराबंकी के दो गांव शोक में डूब गए सूचना पर पहुंचे थानगांव पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तंबौर थाना क्षेत्र के अज्जेपुर निवासी जानकी निषाद अपने बेटे चंद्र कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बाराबंकी दवा लेने गए थे जहां से दवा लेकर वापस घर लौट रहे थे तभी कोतवाली बड्डूपुर बाराबंकी जिले के डफ्फपुर गांव निवासी बाइक चालक अनीश पुत्र नन्हा गांव के ही अपने साथी ऋषभ पुत्र सतीश कुमार के साथ बड्डूपुर चौराहे पर आटा लेने बाइक से आए थे जहां से दोनों लोग बाइक पर सवार होकर रेउसा थाना क्षेत्र के नजदीकी नजदीकी रिश्तेदारी से वापस घर को लौट रहे थे उसी समय रेउसा महमूदाबाद हाईवे मार्ग थानगांव थाना क्षेत्र मैं दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई हादसे में बाइक चालक जानकी निषाद और बेटा चंद्र कुमार व दूसरी बाइक पर सवार अनीश और ऋषभ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए अनीस की कुछ ही देर में मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची दो एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएससी रेउसा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू किया उपचार के दौरान जानकी निषाद की सांसे थम गई घंटों चले अथक प्रयासों के बाद अनीस और ऋषभ की पहचान हो सके मृतका अनीश पेशे से टेलर है उसने बड्डूपुर चौराहे पर टेलरिग शॉप खोल रखी थी हादसे में दोनों घायल ऋषभ और चंद्र कुमार का उपचार करने के बाद गंभीर हालत में दोनों को सीएससी रेउसा से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया घटना की सूचना पाकर सीएससी रेउसा पहुंचे थानगांव पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी