बरेली। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं व महिलाओं पर अत्याचार और मंदिरों पर हमले के विरोध मे बरेली परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व भारत जोड़ो पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बरेली परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इशांत गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू पर होने वाले अत्याचार एवं हिन्दू मन्दिरों को तोड़े जाने से अत्यधिक व्याकुल और चिन्तित है। भारत सरकार बांग्लादेश मे रह रहे हिन्दुओं और उनके मन्दिरों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाये। जिससे उनकी जान-माल, भवन और मन्दिर सुरक्षित रहें। ज्ञापन देने बालों मे दिलीप गुप्ता , शिवम, वरुण मिश्रा, विवेक गुप्ता, जीत सिंह, अनुज, सत्यपाल आदि मौजूद थे। वही भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नाजिम अली ने कहा बांग्लादेश मे हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नही करेगी। हम भारतीय 25 करोड़ मुसलमान हम भारत के महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते है। बांग्लादेश मे हिंदू धर्म स्थलों की सुरक्षा की जाए व हिंदू समाज को सुरक्षा प्रदान की जाए। बांग्लादेश में सामान्य होने तक भारत की शांति सेना वहां पर रहे।।
बरेली से कपिल यादव