बरेली। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने रविवार को कालीबाड़ी में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला फूंक कर विरोध जताया। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से मांग करते हुए कहा- बांग्लादेश मे रहने वाले सनातनी हिंदुओं को भारत की नागरिकता तत्काल प्रभाव से दी जाए। इसके साथ ही सनातनी हिंदुओं को सुरक्षित वापस लेकर आया जाए। प्रदर्शन में शामिल संजीव सक्सेना ने कहा भारत सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार शीघ्र विराम लगाए अन्यथा भारत के हिन्दू भी किसी से कम नही है।प्रदर्शन मे उपस्थित शंकर लाल लोधी, राजकुमार अन्ना, देवकांत लोधी, गेंदन लाल, बंटी, भगीरथ, ओम प्रकाश, मनीष, ऋषि रंजन, और भारी संख्या में शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव