Breaking News

बांग्लादेश मे हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ बरेली मे प्रदर्शन, हिन्दुओं की सुरक्षा की उठाई आवाज

बरेली। बांग्लादेश मे हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी के विरोध मे बुधवार को हिन्दू संगठनों ने आक्रोश सभा आयोजित की। बुधवार को बांग्लादेश मे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध मे नाथनगरी सुरक्षा समूह की ओर से बरेली कॉलेज मैदान मे जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इसमे सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने बांग्लादेश मे हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई। हिंदू संगठनों के साथ तमाम शहरवासी झंडे, पोस्टर-बैनर लेकर आक्रोश सभा मे पहुंचे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कई जगह आक्रोश रैली भी निकाली गई। बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमलों को रोकने और संत चिन्मय कृष्णदास की रिहाई की मांग दोहराई। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को सौंपा। बरेली कॉलेज के ग्राउंड में बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोश सभा में शामिल हुए। महिला और साधु-संतों ने आक्रोश सभा मे पहुंचकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग को दोहराया। हाथों मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से प्रभावी हस्तक्षेप करने की मांग की। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश की बहिष्कार करने की मांग की। ताकि हिन्दू व दूसरे अल्पसंख्यक समाज की धार्मिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की रक्षा हो सके। आक्रोश सभा मे ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने कहा कि भारत हिंदू समाज का उद्गम स्थान है। विश्व मे कही भी हिंदुओं पर विपत्ति आती है तो हमारा दायित्व है कि हम उनके साथ खड़े हो। उन्हें कष्ट से बाहर निकलने का प्रयास करें। भारत ने हमेशा शांति का संदेश दिया है। बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्णदास पर राष्ट्रद्रोह के आरोप लगाकर जेल में डाल दिया। उनके दो शिष्यों को भी जेल मे डाला गया। बांग्लादेश मे हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो बर्बर अत्याचार हो रहे हैं। षड्यंत्र मे वहां की सरकार भी शामिल है। 5 अगस्त से शुरू हुआ यह बर्बर अत्याचार जारी है। धर्मेंद्र ने भारत के 100 करोड़ हिंदुओं से एकजुट होकर विरोध करने की अपील की। इस मौके पर नैमिषारण्य आश्रम के स्वामी पगलानंद महाराज, प्रो. शालिनी सिंह, रविंद्र सिंह बग्गा, विमल, दुर्गेश गुप्ता, महंत सरोज नाथ, आचार्य संजीव गौर, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, अनिल सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, देवेंद्र जोशी, तपन वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *