बरेली। बांगलादेश मे अल्पसंख्यक समुदाय व हिन्दुओ पर हो रहे जुल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी और अमेरिका ने मिलकर पहले शेख हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर साजिश रची। उसके बाद शेख हसीना के देश छोड़ते ही बांग्लादेश के हिंदू व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया गया। कट्टरपंथी संगठनों ने दुर्गा पूजा के पंडाल को उखाड़ा गया मंदिरो पर हमले किये गए इसके अलावा हिंदू परिवार के घरों मे आग लगाई गई। मौलाना ने कहा ऐसी घटनाओ कों देखकर भारत का मुसलमान दुखी हुआ। मौलाना ने ज्ञापन के माध्यम से अपील की भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। बांग्लादेश हुकूमत को घुटने टेकने पर मजबूर किया जाए। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पर दबाव बनाया जाए कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा करे। जिन अल्पसंख्यक हिंदुओं को गिरफ्तार किया गया है उनको रिहा किया जाए। इस दौरान हाफिज अब्दुल वाहिद नूरी, मौलाना फारूक, शाहिद रजवी, वसीम मियां, रशीद खां, मोहम्मद आरिफ, शाहिद खां, आबिद हुसैन, आरिफ रजा, फैसल एडवोकेट, असलम अंसारी, कासीफ अली, इकबाल अंसारी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव