बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की तरफ से रविवार को कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सम्मान समारोह का आयोजन मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मे किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में चित्रांश समागम हुआ। वैवाहिक परिचय सम्मेलन में छह रिश्ते तय हुए। इस मौके परलकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की घटना से सबक लेना चाहिए और समाज-देश के लिए एकजुट रहें। इस तरह के आयोजनों का मकसद समाज के लोगों को जोड़ने का है। कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी ने भगवान चित्रगुप्त की आराधना की। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मुख्य अतिथि मंगलेश सक्सेना, विशिष्ट स्वामी सच्चिदानंद पशुपति, विशिष्ट अतिथि डॉ सतीश कुमार, रवि जौहरी, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार सक्सेना, अनुप कुमार सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
