Breaking News

बांग्लादेश काहिंदू महासभा ने मंदिरों के गेट पर लगाए बांग्लादेशी झंडे, रौंदते हुए करे प्रवेश

बरेली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय का अब देश भर मे विरोध हो रहा है। नाथ नगरी बरेली मे रविवार को हिंदू महासभा ने शहर के प्रमुख मंदिरों के द्वार पर बांग्लादेश के झंडे को लगाया। ताकि मंदिर में आने वाले भक्त बांग्लादेश के झंडे को रौंदते हुए मंदिर में प्रवेश करे। हिंदू महासभा ने अलखनाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, वनखंडी नाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों के मुख्य द्वारों पर बांग्लादेश के झंडे को मुख्य द्वार पर लगवाया। महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बेहद गलत व्यवहार हो रहा है लेकिन उसके बावजूद बांग्लादेश सरकार हिंदुओं के पक्ष में आती दिखाई नहीं दे रही है। महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। घरों को जलाया जा रहा है। धर्म गुरुओं को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है लेकिन उसके बावजूद सरकार उनके बचाव के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है। इसलिए रविवार को बांग्लादेश सरकार के झंडे को जलाते हुए वहां हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की। इसके साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि जिस तरह यूक्रेन में भारतीयों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की थी बिल्कुल उसी तरह बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री एक बार फिर पहल करें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *