मीरजापुर -मामला थाना मड़िहान के पुलिस चौकी पटेहरा क्षेत्र के पड़रिया कला गांव में स्थित हनुमान सागर बांध में नहाते समय 22 वर्षीय युवक आकाश की डूबकर मौत हो गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहवीं का छात्र आकाश व दो साथी मोहित व रामनारायण चार दिन से प्रतिदिन हनुमान सागर बांध में जाकर नहाते थे।वही रविवार को भी तीनों घर से नहाने के लिये गये थे अचानक आकाश का नहाते समय पैर फिसल गया व आकाश डूबने लगा।वही तीनों में से किसी को तैरने नहीं आता था जिससे साथी को डूबता देख अन्य साथियों ने शोरगुल करते हुए गांव की ओर भागें।शोरगुल सुनकर ग्रामीण जब तक बाँध के पास पहुँचते की युवक का शव पानी मे उतराया दिखने लगा।ग्रामीणों की मदद से शव को पानी मे से बाहर निकाला गया।घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन मोटरसाइकिल से युवक को अस्पताल लेकर गये जहाँ देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही मौत की जानकारी पाते ही साथी मोहित भी घटना स्थल पर बेहोश हो गया जिसको परिजन इलाज हेतु मण्डलीय अस्पताल लेकर गये।
*मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट*