बाड़मेर/राजस्थान- श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ बुधवार को बह्मा धाम आसोतरा के लिए रवाना होगा पैदल संघ श्री राजपुरोहित छात्रावास से साधु संतों की सानिध्य से अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष संपत सिंह भंवरिया ने बताया कि लगातार दो ढाई दशक से आसोतरा के लिए यात्रा साधु संतों के आशीर्वाद प्राप्त कर के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाता है ।
यात्रा में शामिल सुखदेव सिंह रड़वा ने बताया की श्री खेतेश्वर प्याऊ रड़वा से संघ रवाना होकर 12:00 बजे श्री राजपुरोहित छात्रावास पहुंचेगा वहां से काफिले के साथ में शामिल होकर रवाना होगा और रात्रि विश्राम शिवकर में होगा वही पर भक्तों के लिए बेहतरीन सुविधा की गई है ।
सघ में शामिल हनुमान सिंह बालेरा ने बताया कि काफिले के साथ सर्व समाज के लोग राजपुरोहित समाज का ब्रह्मधाम आसोतरा के लिए लगातार 22 वर्षों से कड़ी से कड़ी जोड़कर हजारों की सख्या में बह्मा धाम आसोतरा पहुंचता है।
– राजस्थान से राजूचारण