बहेड़ी मे सर्राफ की हत्या मे चार गिरफ्तार, दो एलएलबी किए हुए युवक शामिल

बहेड़ी, बरेली। बहेड़ी मे सर्राफा व्यापारी विनय कुमार हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। खुलासे में चौंकाने वाली चीजें सामने आई। घटना को अंजाम देने के वाले कोई पेशेवर बदमाश नहीं बल्कि एलएलबी किए हुए दो युवक है। उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक विनय महाजन के घर से हुई लूट का 100 प्रतिशत बरामदगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 15 हजार, 30 ग्राम पीली धातु, एक पैंडल चेन के साथ अन्य पीली धातु के आभूषण बरामद हुए है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि 16 -17 फरवरी की रात थाना बहेड़ी क्षेत्र मे पुलिस को विनय महाजन की हत्या के संबंध मे सूचना मिली थी । इसके बाद पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विनय की हत्या के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमे एलएलबी किए हुए दो युवक भी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या के वक्त लूटे गए माल की सौ फीसदी बरामदगी भी की है। बहेड़ी के मुड़िया नवी बक्श रहने वाले शिवम रस्तोगी और पीलीभीत के मटईया लालपुर के रहने वाले विपुल सरकार एलएलबी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक शिवम रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जबकि दो अन्य राकेश ढाली और अली हसन भी बहेड़ी के पिपलिया चाटो भूड़िया और मुड़िया नबी बक्श के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि चारों की दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद चारों ने सर्राफा व्यापारी के घर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक शिवम का ज्वैलर्स का काम है। विपुल सरकार और शिवम पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। एलएलबी करने के बाद भी कोई काम धंधा नहीं था तो दोनों ने लूट का प्लान बनाया। चूकिं विनय कुमार के घर से कुछ ही दूरी पर शिवम के बहनोई का घर था। इसलिए शिवम का वहां पर आना जाना था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *