बहेड़ी मे पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने की फायरिंग, दो सगे भाई घायल

बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे भुड़िया कॉलोनी बाजार मे पुरानी रंजिश मे दो युवकों ने अपने पड़ोस मे रहने वाले दो सगे भाइयों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में दोनों भाई घायल हो गए। दोनों घायलों को बहेड़ी के सीएचसी में भर्ती कराया है जहां दोनों भाइयों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। बताया यह भी जा रहा है जब फायरिंग करके आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे तभी मौके पर मौजूद लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया। वहीं दो युवक भागने मे सफल रहे। पीड़ित पक्ष ने बहेड़ी पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पीड़ित परमजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी चन्देली फार्म ग्राम पंचायत रईनवादा ने बताया कि उनके बेटे करणवीर और अनमोल का उनके गांव के ही विक्की पुत्र मंजूर सिंह और उसके भाई युवराज से जिम में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सोमवार को विक्की और उसके भाई ने उनके बेटों को फोन करके मुड़िया कॉलोनी बुलाया था। जब दोनों वहां पहुंचे तो विक्की और उसके भाई युवराज के साथ शिवदीप पुत्र जसवीर सिंह भी मौके पर था। जसवीर के हाथ मे तमंचा था। इसी दौरान इन लोगों ने उनके बेटों पर फायरिंग कर दी। घटना में उनके दोनों बेटे घायल हो गए। इसके साथ ही बीचबचाव को पहुंचे बलजीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह भी घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने बहेड़ी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की गुहार लगाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *