बहेड़ी, बरेली। गाजियाबाद मे वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से प्रदेश के कई जिलों में वकील हड़ताल पर है। ऐसे मे बरेली के बहेड़ी मे सब रजिस्टार अनामिका सिंह और लिपिक हरिओम सक्सेना के अभद्र व्यवहार एवं भ्रष्टाचार को लेकर वकील चार दिनों से हड़ताल पर है। वकीलों की मांग है कि जब तक इन दोनों का ट्रांसफर नही होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी। शनिवार को डीआईजी स्टाम्प से भी वकीलों की वार्ता बेनतीजा रही। बार एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन मे वकीलों को मनाने डीआईजी स्टांप बहेड़ी पहुंचे। उन्होंने हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं से बातचीत की। उन्होंने मनाने की कोशिश की लेकिन सभी अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनकी अधिवक्ताओं से की बातचीत बेनतीजा रही। डीआईजी स्टाम्प को वापस लौटना पड़ा। आपको बता दे कि बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सब रजिस्टार अनामिका सिंह और लिपिक हरिओम सक्सेना के अभद्र व्यवहार एवं भ्रष्टाचार को लेकर लगातार चौथे दिन हड़ताल पर बैठे रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसी बीच बरेली से डीआईजी स्टांप उनके धरने में बातचीत करने पहुंचे। डीआईजी स्टांप ने बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया तो अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात लिपिक हरि ओम सक्सेना और सब रजिस्ट्रार अनामिका सिंह के अभद्र व्यवहार के बारे में बताया। अधिवक्ताओं ने डीआईजी स्टांप से कहा कि जब तक सब रजिस्ट्रार एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से ट्रांसफर नही हो जाता तब तक वह लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। धरना प्रदर्शन मे बार के महासचिव सूरजपाल गंगवार, हरदीप सिंह, साबिर रजा, रामेंद्र कुमार कश्यप, मनोज जौहरी, ज्ञान सिंह, दीपक गुप्ता, रामस्वरूप समेत सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव