बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी मे बिना नंबर की बेकाबू कार ने मेन बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके मे तबाही मचाई। कार ने ई-रिक्शा और बाइक सहित कई वाहनों को टक्कर मारी, लेकिन चालक ने अपनी कार को लेकर भागने में सफलता पाई। इस दौरान, लोग बाल-बाल बच गए लेकिन कार का कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक कार का कोई पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में कार को भगा लिया और मौके से फरार हो गया। लोगों ने कार को पकड़वाने के लिए पुलिस से संपर्क किया लेकिन कार का कोई भी सुराग नही मिल सका। क्योंकि कार पर न तो आगे और न ही पीछे कोई नंबर प्लेट थी। इससे पुलिस के लिए मामले की जांच और कार का पता लगाना कठिन हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कार की गति और उसकी दिशा का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। जिससे कार की पहचान में मदद मिलेगी। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर घायल नही हुआ लेकिन यह घटना कई लोगों के लिए डर का कारण बन गई। कार के तेज रफ्तार में आने से लोग घबराए हुए थे, लेकिन किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उस कार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव