बहेड़ी, बरेली। जनपद पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र मे पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है। बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र समेत सीमा से सटा आठ किमी का इलाका पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र मे आता है। इसलिए इस क्षेत्र मे 17 से 19 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र की सभी देसी-विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप, भांग की दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब मे संचालित बार, सैन्य कैंटीन समेत आबकारी की अन्य थोक व फुटकर दुकानें 17 अप्रैल की शाम छह बजे से 19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक बंद रहेंगी। पीलीभीत संसदीय क्षेत्र मे 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया था। गांवों से लेकर शहर तक चुनाव का शोर सुनाई दे रहा था। अब यह प्रचार बुधवार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। इसके लिए सभी प्रत्याशियों पूरा जोर लगा दिया था। दो दिन शेष रहते हुए प्रत्याशियों ने रोड शो के अलावा अन्य तरीकों से प्रचार किया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव