बहेड़ी मे छात्रा को बनाया एक दिन का सीओ, सुनी जनता की समस्याएं

बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी मे मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एक अभिनव पहल की गई जहां एशियन लॉ कॉलेज की छात्रा शिखा को एक दिन के लिए सर्किल ऑफिसर (सीओ) का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर वर्तमान सीओ अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। एक दिन की सीओ के रूप मे शिखा ने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा और आम जनता की शिकायतों को सुना। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान एशियन लॉ कॉलेज की अन्य छात्राओं ने भी सीओ कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान में सहयोग किया। एशियन लॉ कॉलेज के प्रतिनिधियों में अतहर खान, शहवाज, उवैस, महेंद्र पाल गंगवार, पुष्पा देवी, शेखर, फरमान और अबसार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवा छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने में सहायक है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *