बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी के दरोगा ने 500- 500 के नोटों की रिश्वत ली। थाने के पास ही रिश्वत लेते वक्त किसी ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी शिकायत के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा जितेंद्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए है। दरोगा ने किस मामले में रिश्वत ली है। जांच के बाद मामले में दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल ड्रेस मे एक व्यक्ति से पांच-पांच सौ रुपये के कुछ नोट लेते दरोगा जितेंद्र कुमार दिख रहे है। यह फोटो थाने के पास ही एक दुकान पर बनाया गया है। फोटो को कुछ लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की। फोटो मे सिविल ड्रेस मे होने के बाद भी चेहरे से दरोगा को पहचाना जा सकता है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। उनकी जांच आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने दरोगा से इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।।
बरेली से कपिल यादव