बरेली- कला संकुल आर्ट गैलरी दिल्ली में कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी बरेली एवं संस्कार भारती बरेली द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी में बहेड़ी के चित्रकार प्रदीप झा की कलाकृति की प्रख्यात चित्रकार पद्मश्री बिमन दास ने खूब सराहना की और प्रदीप झा को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा सभी कलाकारों की कला कृतियां बहुत ही सुंदर हैं और उन्होंने सभी कलाकारों के लिए भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक जाए ऐसी शुभकामनाएं दीं।
प्रदीप झा की इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने उन्हे वधाई दी है।शुभकामनाये प्रेषित करने बालों का उनके घर तांता लगा हुआ है।