बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग मां बाप ने अपने बेटों और बहुओं पर मारपीट कर घर से निकालने पैसे छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास निवासी आशिक हुसैन ने बताया कि उनके दो बेटे सज्जाद हुसैन, सादिक हुसैन ने अपनी पत्नियों खुशबू व रबीना के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उनसे रुपये भी छीन लिए गए। आशिक हुसैन के अनुसार एसएसपी के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस ने उन्हें गुमराह कर तहरीर बदलवा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि दर्ज रिपोर्ट मे रुपये छीनने की धारा नही बढ़ाई गई है। जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे है। आशिक हुसैन ने बताया कि वे और उनकी पत्नी बुजुर्ग है और इस घटना के बाद सड़क पर रहने को मजबूर है। आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले मे कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है। जिससे उन्हें न्याय नही मिल पा रहा है। उन्होंने एसएसपी से बेटों और बहुओं के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट मे रुपए छीनने की धारा बढ़ाने की मांग करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग मां बाप ने अपने बेटों और बहुओं पर मारपीट कर घर से निकालने पैसे छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव
