बिहार/मझौलिया- प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत भवन मे सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, वीडियो गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, मझौलिया थानाध्यक्ष,स्थानीय मुखिया चंद्र किशोर प्रसाद सिंह द्वारा मंगलवार के दिन संयुक्त रूप से आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य एवं केंद्र में हमारी सरकार है एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार कृत संकल्पित है ।उन्होंने बताया कि अब आपके पंचायत भवन से ही जाति, निवास, आय, वृद्धा पेंशन जन्म मृत्यु सहित विभिन्न प्रकारों के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा एवं आपको इसलिए लिए प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।उन्होंने बताया कि जिन भी व्यक्तियों को राशन कार्ड में नाम नहीं जूट पाया है वह भी आवेदन भर के जमा कर दे राशन कार्ड में नाम जोड़ने का कार्य आरंभ हो गया है ।वहीं इस मौके पर अपनी तीसरी जीत पर बहुआरवा के लोगों को अधिक मत देने के लिए बधाई ग्रामीणों को दी ।इस मौके पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ,दरोगा सुनील सिंह ,पंचायत सचिव रामवृक्ष पासवान, समिति सदस्य सुशील यादव ,सरपंच रामचंद्र यादव, अरविंद पाण्डेय, मनोज प्रसाद बरनवाल, अवधेश यादव, कार्यपालक सहायक आदित्य राज ,सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत के ग्रामीण इस मौके पर मौजूद रहे ।इस समारोह का संचालन रूप नारायण साह ने की जबकि धन्यवाद लोगों को पवन कुमार सिंह ने दी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट