बहरिया परिसर के सभागार में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद

*बीसी सखियों को साड़ी देकर किया गया सम्मानित।

बहरिया/ प्रयागराज- विकास खंड बहरिया के सभागार में मंगलवार दोपहर में गरीब कल्याण सम्मेलन के उपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रांत के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत बातचीत करते हुए लाभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से पूछते हुए कहा कि आप लोगों को जो जन कल्याण कारी योजनाएं सरकार द्वारा पहुंचाई जा रही है उनका लाभ आप लोगों को मिल रहा है कि नहीं। यदि मिल रहा है तो आप सभी लोग उसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही साथ ब्लाक प्रमुख बहरिया योगेश पांडेय ने भी कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी कार्यक्रम के तहत निचले तबके के लोगों को लाभान्वित पात्र लोगों को किया जा रहा है। जिन लोगों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है जल्द उनको भी इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित बीसी सखियों को साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समूह की महिला, शौचालय केयरटेकर, बीसी सखी एवं किसान जिनको किसान सम्मान निधि मिली है। इस कार्यक्रम को लाभार्थियों ने सभागार में बैठकर बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना और प्रसन्नता जाहिर की। इस मौके पर अरुण कुमार त्रिपाठी (वरिष्ठ लेखाकार )मुकेश कुमार ,विशाल कुमार, ऐकश्वर नाथ तिवारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मुन्नी सिंह, ए डीओ एम आई त्रिभुवन सिंह,शीला देवी, सुशीला देवी, निशा देवी, प्रियंका, कुसुम पटेल, नफीसा बानो फत्तन बाबा मन्नू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *