बहराइच डिपो की बस मे एक लावारिस बुजुर्ग बेहोशी कि हालत मे मिले है l जो ज़हर खुरानी के शिकार हुए है। लखनऊ से बहराइच की यात्रा कर रहे इस शख्स को इस समय बहराइच के जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है जो भी इन्हें जानता या पहचानता हो वो बहराइच जिला अस्पताल में सपंर्क करे। अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पायी है l
जिसके कारण इनके घर वालो को सूचना नहीं मिल पायी है l और इनको जिला अस्पताल बहराइच मे कुछ लोगो ने एडमिट कराया है l इलाज जारी है l
अंतिम विकल्प न्यूज़ बहराइच से जिला सवांदाता आशीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट l
बहराइच से लखनऊ सफर मे व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार
