रुड़की/हरिद्वार- बहन को लेकर दिल्ली से लौट रहे रुड़की निवासी युवक दानिश और उसकी बहन शब्बो की मुज़फ्फरनगर में गाड़ी प्लट जाने से मौत हो गयी। उनके साथ गाड़ी में सवार एक अन्य युवक शारिक घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की चपेट में आने से दो अन्य लोगों की मौत हो गयी। हादसा मुज़फ्फरनगर में शेर सिंह राणा चौक पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के मोहल्ला शेखपुरी हाल निवासी ग्रीन कॉलोनी महमूद कुरैशी की पुत्री शब्बो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कई दिन से उसकी तबियत खराब थी इसलिए उसका भाई दानिश वर्ना गाड़ी में सवार होकर उसे लिवा लाने दिल्ली गया था। उसके साथ उसका भतीजा शारिक भी था। वापसी में जैसे ही गाड़ी मुज़फ्फरनगर के शेर सिंह राणा चौक पर पहुंची, वह दानिश के नियंत्रण से बाहर होकर पलट गई। बताया जाता है कि पलटती गाड़ी की चपेट में सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग भी आ गए। सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में दानिश और उसकी बहन शब्बो के अलावा उसकी चपेट में आए दोनों राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शारिक घायल हो गया। देर रात हुए इस हादसे से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। दानिश रुड़की बस स्टैंड के सामने कार एसेसरीज की दुकान चलाता था।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद