बहन-बेटियों के प्रति अपराध करने वालों की न जेल होगी, न बेल होगी, सीधे होगा यमराज से मेल- जेपीएस राठौर

बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले और प्रदर्शनी के दूसरे दिन का आयोजन महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। कार्यक्रम मे सहकारिता विभाग एवं बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहन-बेटियों के प्रति अपराध करने वालों की न जेल होगी, न बेल होगी, सीधे यमराज से मेल होगा। सरकार ने महिलाओं को राशन कार्ड और भूमि स्वामित्व मे मुखिया का दर्जा देकर सशक्त बनाया है। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके लिए 1090 टोल फ्री नंबर, एंटी रोमियो स्क्वाड और 181 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि अब जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ और महिला बीट प्रणाली को मजबूत किया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि रात में जरूरत पड़ने पर 112 नंबर पर कॉल करने वाली महिलाओं को घर तक छोड़ा जाएगा। महाकुंभ प्रयागराज-2025 की तैयारियों पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष फिल्म भी दिखाई गई। सूचना विभाग द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए मुंबई से आए कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। जिससे माहौल जोश और उत्साह से भर गया। राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश को बदहाल प्रदेश से विकसित प्रदेश मे बदला गया है। उन्होंने कहा पहले उत्तर प्रदेश को दंगों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज न कर्फ्यू है, न दंगा। प्रदेश में अब निवेश बढ़ रहा है और युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार मिल रहा है। पहले तमंचा और अपहरण उद्योग चल रहे थे, लेकिन अब अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *