बहन के घर जा रहे युवक को पिकअप की टक्कर से युवक मौत, साथी की हालत गंभीर

बरेली। जनपद के थाना क्षेत्र मे बहन के घर जा रहे दो बाइक सवार युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे मे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। घटना जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गया। थाना बिशारतगंज के गांव किशनपुर जादवपुर के रहने वाले 24 वर्षीय धर्मपाल के रिश्तेदार नरेश ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम धर्मपाल बाइक से अलीगंज के गांव चंद नगर का रहने वाला रिश्ते के भाई हित नारायण के साथ अपनी बहन नंदरानी को बदायूं बुलाने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक देवचरा के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में चौबीस वर्षीय धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही 19 वर्षीय उसका दोस्त हित नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वही शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने धर्मपाल की मौत की सूचना उसके परिवार को दी। अचानक मौत की खबर मिलते ही धर्मपाल के घर मे कोहराम मच गया। उसकी पत्नी अनीता का रो-रो पर बुरा हाल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *