बहन की मौत का बदला लेने के लिये भाई ने दोस्तों संग मिलकर की रूपवती की हत्या, दो गिरफ्तार

बरेली। रूपवती की हत्या के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा है। तांत्रिक समेत दो आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की बहन की अप्रैल मे मौत हो गई थी। उसे शक था कि रूपवती ने उसकी हत्या की है। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। हत्याकांड मे एक तांत्रिक का नाम भी सामने आया है। पुलिस आरोपी के फरार साथी और तांत्रिक की तलाश कर रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार को रूपवती हत्याकांड में खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के मामले मे आरोपी सार्थक और सागर को जेल भेजा गया है। पूछताछ में आरोपी सार्थक ने बताया कि रूपवती से उसके परिवार का विवाद चल रहा था।वह परिवारवालों को जान से मारने की धमकी देती थी। इस बीच अप्रैल 2024 मे उसकी बहन का शव फंदे से लटका मिला। उसके परिवार ने बिना कोई कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इकलौती बहन की मौत से सार्थक के दिमाग मे यह बैठ गया कि उसकी हत्या रूपवती ने की है। यह बात उसके दिमाग मे तब और घर कर गई जब तांत्रिक जगदीश ने उसकी बहन की मौत में किसी महिला का हाथ होने की बात कही। इस पर सार्थक ने बदला लेने की ठान ली। उसने सिकलापुर मिट्ठूमल चैक निवासी सागर और मठ की चैकी निवासी निखिल चंद्रा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। बारादरी क्षेत्र के संजयनगर मे बरातघर के पास नानवेज का ठेला लगाने वाली रूपवती 16 नवंबर की रात जब घर लौट रही थी तो बाइक सवार सागर और निखिल वहां पहुंचे। वहां सार्थक पहले से ही खड़ा था। उसके इशारे पर निखिल ने रूपवती की पीठ पर गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। सार्थक भी वहां से चला गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सार्थक और सागर को गिरफ्तार कर लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *