बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बहगुल नदी मे गुरुवार को अज्ञात शव उतराता मिला। पुलिस ने नदी से शव निकाल कर कब्जे मे ले लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव सतुइया पट्टी के ग्रामीणों ने बहगुल नदी में पुल के पास 30 बर्षीय युवक का शव उतराता देखा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकाला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है। मृतक की पहचान मिटाने को उसके शरीर पर तेजाब डालकर जला दिया। पुलिस शव कई दिन पुराना होने के कारण शव काला पड़ने की बात कह रही है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो को बुलाकर युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सभी ने पहचानने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव
