गाजीपुर- मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव के पास पड़ने वाले पुलिया पर ग़ाज़ीपुर से मुहम्मदाबाद जा रही बस सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर मे पलट गई। हादसे में दर्जनभर से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि 25 से 30 सवारियों से भरी एक बस गाजीपुर से मोहम्दाबाद की तरफ जा रही थी कि तभी हरिहरपुर गांव के पास पुलिया पर सामने से आ रही चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में बस पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस के पलटने से उसमें सवार लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगो ने आनन फानन में स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। संयोग ही रहा कि इस दुर्घटना में जान माल की कोई क्षति नही हुई।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट