बस और वैन की टक्कर से पीलीभीत के तीन लोगों की मौत, 10 घायल, हादसे ने छीनीं दिवाली की खुशियां

बरेली। दीपावली से दो दिन पूर्व बरेली-बीसलपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने पीलीभीत जिले के तीन परिवारों की खुशियां मातम मे बदल दी। शुक्रवार रात बरेली के थाना भुता क्षेत्र मे बरेली-बीसलपुर मार्ग पर हुए हादसे में दियोरिया क्षेत्र के दो और बिलसंडा क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों को रोता देख हर आंख नम दिखी। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर ईको वैन और टूरिस्ट बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम को मृतकों राकेश, गौरव और जितेंद्र के शवों को ईको को कटर से काट कर बाहर निकालना पड़ा। हादसा होते ही बस चालक समेत उसमें बैठी सवारियां मौके से फरार हो गई। भुता थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ईको में सवार सभी लोग मजदूरी करते हैं। सभी एक साथ धान काटने के लिए मथुरा, सिकंदराबाद, हरियाणा समेत कई राज्यों में जाते है। सभी हरियाणा गए थे और वहां से दीपावली मनाने अपने-अपने घर को आ रहे थे। सभी बरेली से ईको मे सवार हुए थे। हादसे मे ईको चालक राकेश, गौरव और जितेंद्र की मौत हो गई। जबकि परेवा थाना बिलसंडा निवासी शिव शंकर, हरिश्चंद्र, छोटेलाल, महेंद्र कुमार, कांता प्रसाद, अजय कुमार, अमित कुमार, भजनलाल, वीरपाल, गोधनलाल निवासी गांव लमहुआ थाना दियोरिया बीसलपुर पीलीभीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश मे जुटी है। परिजनों के अनुसार राकेश के परिवार में पत्नी अंकिता देवी के अलावा एक 11 वर्षीय पुत्र शीलू व आठ वर्षीय पुत्र अंबिका शामिल है। हादसे के बाद परिजन बदहवास हैं। वहीं गौरव अविवाहिता था। वह चार बहन और तीन भाई में सबसे छोटा था। इसके अलावा मृतक जितेंद्र के माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। वह इकलौता था और बिलसंडा के परेवा तुर्रा गांव में अपने चाचा मुन्ना लाल के पास रहता था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *