रुड़की/हरिद्वार- पिछले दिनों भाजपा नेताओं से करीबी के चलते बसपा से निष्कासित किए गए मोहम्मद शहजाद ने नया मोर्चा बनाने का एलान कर दिया है।
बुधवार को देहरादून में मीडिया से मुखातिब होते हुए मोहम्मद शहजाद ने कहा कि वह नया मोर्चा बनाएंगे और यदि बसपा को लोक सभा चुनाव में महागठबंधन में हरिद्वार लोकसभा सीट मिलती है तो वह उसके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या फिर अपना प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा में वापसी का सवाल ही नहीं, लेकिन भविष्य की राजनीतिक संभावना से इनकार भी नहीं है।
कहा कि उन्होंने हरकी पैड़ी में नमाज पढ़ाने को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया। वह हिंदू धर्म स्थल हरकी पैड़ी और मां गंगा का बहुत सम्मान करते हैं। इस झूठे आरोप को लेकर शहजाद ने लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की निंदा की। राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें पार्टी से निष्कासित कराया गया है। इसमें खनन माफिया का हाथ है।
-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट