चन्दौली- खबर चंदौली के मुगलसराय से चकिया तीन मोहानी पंडित दीनदयाल नगर मुगलसराय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमती साधना सिंह के ऊपर अमर्यादित असब्द भाषा का प्रयोग बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव के द्वारा किया गया उससे आक्रोशित होकर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा बसपा विधायक का पुतला दहन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से युवा नेता अखिल राज ने बताया की ये हमारा भारत देश है ये लोकतंत्र देश है उत्तर प्रदेश है यहा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है योगी आदित्यनाथ जी के सरकार में ऐसे गुंडों की गुंडागर्दी नही चलेगी ना की बर्दास्त किया जाएगा और ना ही किसी के यहां गुंडई चलेगी बीजेपी के युवा नेता डॉ. एस एन पांडेय ने कहा बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव हमारी महिला विधायक साधना जी का सिर काट के लाने वाले को 50 लाख इनाम देंगे ऐसे नेताओ को हम लोग कभी बरदास नही करेंगे जिसमे प्रमुख रूप से नेतृत्व कर रहे यूवा नेता विक्की सिंह डॉ एस एन इन पांडेय निखिल राज भरत चौहान सुनील चौहान भोला सिंह उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट…..रंधा सिंह चन्दौली