बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखी अनुशासन हीनता

शेरकोट/बिजनौर- मिलन बैंकट हाल प्रांगण में आज एक दिवसीय बसपा कैडर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शमशुद्दीन राईन नगीना लोकसभा के सांसद गिरीश चंद जाटव जी बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा डॉक्टर कमाल श्रीमती प्रिया प्रभारी बढ़ापुर विधान सभा और जिला बिजनौर के बसपा पदाधिकारी रहे हैं और भारी मात्रा में महिला और पुरुष बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ने भी वेंकट हॉल के प्रांगण की शोभा बढ़ाई सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार की असफलताएं और समाज के लिए जरूरी कदम और जिम्मेदारी को समझते हुए अपने अपने विचार रखें वही कार्यक्रम के आयोजक और संचालक की कमी पाई गई अनुशासन हीनता मुख्य रूप से कार्यक्रम में देखी गई वहीं मायावती की पार्टी में अनुशासन मुख्य होता है इस कार्यक्रम में बसपा के जिला से लेकर छोटे बड़े कार्यकर्ताओ ने अनुशासन को तोड़ने का कार्य किया। स्टेज पर असभ्यता भी दिखाई यहाँ वही रबैया पदाधिकारियों का रहा है जिनकी बजह से जिला में पहले भी बसपा को पीछे हटाने का काम किया अगर इसी प्रकार की अनदेखी निरंतर देखी गई तो 2022 में बसपा को यूपी में चुनाव जीतना मुश्किल होगा और साथ ही साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुदीन राईन रैली और ढोल नगाड़ों के साथ पहुँचे हाजी मोहम्मद कमाल को धामपुर विधानसभा का बसपा प्रभारी घोषित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया और कहां आप विधानसभा में बहुजन की आवाज बनकर विधानसभा में चुनाव की तैयारी में जुट जाओ। हमारी बहुजन समाज पार्टी और इस से जुड़ीं पूरी मूमेंट आपके साथ खड़ी है इसी के साथ दूर-दूर से आए पार्टी कार्यकर्ता एवं बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक कहे जाने बाले दलित लोगों को ह्रदय प्रफुल्लित हो गया उन्होंने समसुद्दीन राईन को विश्वास दिलाया आने वाली सरकार बीएसपी की ही सरकार होगी और मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में देखने का यह सपना पूरा होगा।
रिपोर्ट :- अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *