बरेली। शहर से लेकर देहात तक सोमवार को वसंत पंचमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा कर हवन में आहुति डाली गई। मंदिरों में या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता.. जैसे मंत्र गूंजे तो घरों में लोगों ने पीले मीठे चावल, मिठाईयां और पकवान बनाकर मां शारदे को भोग लगाया और विद्या-बुद्धि का वरदान मांगा। मंदिर, ऑफिस, घर और विद्यालयों में आयोजन हुए। सोशल मीडिया पर लोगों ने एक दूसरे को वसंतोत्सव की बधाई दी। जिले भर में कई जगहों पर मां की प्रतिमा भी स्थापित की गई तो कुछ स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई। इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल था। वहीं तमाम जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया। वही इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 68 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने मनभावन फूलों और रंगों से सुंदर रंगोलियां बनाई, जो देखने में अद्भुत थी। तैयबा को प्रथम, आकृति आर्य और खुशी गुप्ता को द्वितीय, तथा महिमा गंगवार और अंशिका सक्सेना को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 10 अन्य छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपम मेहरोत्रा ने छात्राओं की कला और मेहनत की सराहना की तथा इस तरह के आयोजनों को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इनर व्हील क्लब बरेली मरकरी के प्रयासों की भी प्रशंसा की। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिलाषा गौड़ सारस्वत और डॉ. गीत चावला का निर्देशन रहा। साथ ही, नेहा गुप्ता, स्वाति और एंजेलिना का सहयोग सराहनीय रहा।।
बरेली से कपिल यादव