बरेली। तूलिका जन कल्याण साहित्यिक संस्था बरेली द्वारा नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल मे बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर तूलिका बसंत महोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने की। मुख्य अतिथि श्रुति गंगवार रही। कार्यक्रम का संचालन रोहित राकेश व संयोजन साहित्यकार डॉ. मोनिका अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान के बाद शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से हुआ। डॉ. मोनिका अग्रवाल ने स्वरचित गीत वासंती फूल जैसी अनकही कोई तपन है… गाया तो हर कोई ताली बजाने पर मजबूर हुआ। रोहित राकेश ने बसंत का स्वागत आओ बसंत स्वागत है तुम्हारा… गीत सुनाया। कार्यक्रम में डॉ. वंदना खन्ना दुग्गल, डॉ. पारुल अग्रवाल, डॉ. रजनी अग्रवाल, श्रेया, नंदा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल बूबना, रश्मि, प्रिया वशिष्ठ, आशा मूर्ति, तूलिका गोयल आदि रही।।
बरेली से कपिल यादव