बवाल समेत 11 मुकदमों में आज होगी मौलाना तौकीर की पेशी

बरेली। बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा की मंगलवार को कोर्ट में पेशी होगी। उसे कुल 11 मुकदमों में तलब किया गया है। हालांकि मामले की संवेनदशीलता को देखते हुए पुलिस ने उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश कराने का अनुरोध किया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल कर दिया था। उन्हें रोकने की कोशिश के दौरान 10 स्थानों पर पुलिस पर पथराव व फायरिंग की गई थी। इस दौरान पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी राइट गन लूट ली गई। पुलिस ने इस बवाल को लेकर 10 मुकदमे दर्ज किए और अब तक मौलाना तौकीर रजा, नफीस और नदीम समेत 80 से ज्यादा उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। सुरक्षा कारणों के कारण मौलाना तौकीर रजा को फतेहगढ़ जेल में रखा गया है। मौलान को मंगलवार को बरेली बवाल से संबंधित 10 और वर्ष 2019 में सीएए-एनआरसी विरोध में दर्ज किए गए एक अन्य समेत कुल 11 मुकदमों में कोर्ट में तलब किया गया है। पुलिस ने माहौल की गंभीरता को देखते हुए मौलाना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी का अनुरोध किया है। जिस पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *