बरेली से हज यात्रियों की रवानगी शुरू, घरों मे जश्न का माहौल

बरेली। जनपद से हज यात्रियों की रवानगी शुरू हो चुकी है। शहर और देहात से हज यात्री हज पर रवाना हो रहे है। बरेली के हाजी लखनऊ एयरपोर्ट से हज के लिए रवाना हो रहे है। बरेली से जाने वाले आजमीन हज के घरों में जश्न का माहौल है। घरों में मिलाद की महफिल सजाई जा रही है। इस दौरान मिठाई बांटकर खुशी मनाई जा रही है। लोग मुल्क-ए-हिंदुस्तान व अपने लिए आजमीन हज से हज के दौरान दुआ की दरख़्वास्त कर रहे हैं। आजमीन हज दरगाह आला हजरत समेत दरगाहों पर हाजरी देकर नम आंखों से लखनऊ रवाना हो रहे है। दरगाह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार हज पर जाने वालों में यूथ की संख्या ज्यादा है। ज़्यादातर हज यात्री दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां से मिलकर अपने लिए दुआ करा रहे हैं। हज पर तशरीफ ले जाने वाले मोहसिन हसन खान, साकिब अली,अंज़ार हुसैन, शाहज़ादे अली, जसीम अख़्तर, आलम अंसारी, ज़ुबैर अली, नाज़िम इकबाल, समद अंसारी आदि अलग-अलग तारीखों मे बरेली से लखनऊ रवाना हो रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *