बरेली से गुजरने वाली 29 ट्रेनें रहीं निरस्त, आज 24 गाड़ियों का नही होगा संचालन

बरेली। सोमवार को बरेली-लखनऊ रेलखंड के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होकर गुजरने वाली 29 ट्रेनें निरस्त रही। मंगलवार को भी 24 ट्रेनों का संचालन नही किया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह में जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 11 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण बाकी ट्रेनों पर दबाव काफी बढ़ गया है। दूसरी ओर, मेगा ब्लॉक के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की दुश्वारियों को और बढ़ा दिया है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14235-36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13307-08 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 22542 वाराणसी-आनंद विहार गरीबरथ, 15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 12430 दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस। वही मंगलवार को 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14235-36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15624-23 कामाख्या एक्सप्रेस, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13307-08 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 14004-03 मालदा टाउन एक्सप्रेस, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन नही होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *