बरेली – होली से पहले एलपीजी सिलिंडरों की भी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी शुरू हो गई है। बुधवार को किला इलाके में राज गैस सर्विस की सिलिंडरों से भरी गाड़ी पकड़ी जाने के बाद कालाबाजारी की पुष्टि होने पर गैस एजेंसी मालिक और हॉकर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को किला पुल के पास स्वाले नगर रोड पर लोगों ने घरेलू गैस सिलिंडरों से लदी गाड़ी को रोक लिया था। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर पहुंचे तो पता चला कि सिलिंडर तौलने की बात पर विवाद हुआ था। गाड़ी के ड्राइवर आकाशपुरम निवासी अमित ने बताया कि वह सेटेलाइट चौराहे के पास स्थित राज गैस सर्विस का कर्मचारी है। बुधवार को उसने एजेंसी से 48 सिलिंडर डिलीवरी के लिए उठाए थे। 40 स्वालेनगर और बाकरगंज इलाके में डिलीवर करने के बाद अब गाड़ी में 8 भरे और 40 खाली सिलिंडर हैं।छानबीन में पाया गया कि हॉकर के पास सिलिंडरों से संबंधित पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे। न ही वह यूनिफॉर्म में था। सिर्फ एक कूपन पर्ची मिली। गाड़ी 8 भरे और 38 खाली सिलिंडर मिले। जांच में पता चला कि गैस एजेंसी मालिक की साठगांठ से ही हॉकर सिलिंडरों को कालाबाजारी के लिए गाड़ी में लाया था। ज्यादातार सिलिंडरों की कालाबाजारी भी कर दी गई थी। टीम ने सभी खाली-भरे 46 सिलिंडरों को चंद्रा गैस सर्विस के सुपुर्द कराकर गाड़ी को थाना किला में खड़ा करा दिया। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी मालिक और हॉकर के खिलाफ डीएम के अनुमोदन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।नहीं कराई सिलिंडरों में घटतौली की जांच
पूर्ति निरीक्षक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में घटतौली का भी जिक्र किया है, लेकिन बाटमाप विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बाट माप विभाग के सहायक नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि पूर्ति विभाग या पुलिस की तरफ से उन्हें कोई जानकारी ही नहीं दी गई है। जानकारी मिलेगी तो वह कार्रवाई करेंगे।
– रिपाेट तकी रज़ा बरेली