बरेली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरेली सिटी स्टेशन सहित देश के 18 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण दरभंगा (बिहार) मे आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से किया। बरेली मे मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल आदि ने फीता काटा। रेल अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के जरिये जेनरिक दवा को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र के निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों को भी सस्ते दर पर औषधि उपलब्ध हो सकेगी। औषधि केंद्र पर हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, इंफेक्शन, एलर्जी, पेट-दर्द आदि समस्याओं एवं पोषण से जुड़ी दवाएं मिलेंगी। इस पहल से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी। जन औषधि परियोजना के उत्पाद समूह में 2047 दवाइयां और 300 सर्जिकल आइटम शामिल है। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि अगर आप कम पैसों में अपना रोजगार शुरू करना चाहते है तो सरकार की जन औषधि केन्द्र की स्कीम का लाभ उठा सकते है। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के अंतिम व्यक्ति तक हर योजना को पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। जब तक देश का अंतिम व्यक्ति समृद्धशाली नही होगा तब तक हमारा संकल्प पूरा नही होगा। प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम पूरी तनमयता के साथ लगे हुये है। समारोह मे अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य पंड़ित हरिओम गौतम सहित भारी संख्या में रेल कर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव