बरेली। भारतीय जनता पार्टी के बरेली से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार के नाम से चल रहे फेसबुक अकाउंट से समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई। इस पोस्ट में अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही राजनीतिक दलों में आक्रोश फैल गया। इस बीच सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने इस पोस्ट से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह फेसबुक आईडी उनकी नही है। उन्होंने दावा किया कि किसी ने फर्जी अकाउंट बनाकर यह पोस्ट की है और वे साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएंगे। सांसद गंगवार के मुताबिक मैं इस पोस्ट की कड़ी निंदा करता हूं। यह अकाउंट मेरा नही है और किसी ने जानबूझकर इसे बनाया है। मैं जल्द ही इस फर्जी अकाउंट के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराऊंगा ताकि दोषी पर कार्रवाई हो सके। सांसद की प्रतिक्रिया के बाद पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, इस फर्जी अकाउंट को बनाने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट और गलत सूचनाओं के बढ़ते खतरे को फिर से उजागर कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव