बरेली-रामपुर के 28 केद्रों पर नौ अप्रैल को होगा मतदान, 12 को होगी मतगणना

बरेली। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया। इसके साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छह जोन बनाकर जोनल मजिस्ट्रेट और सभी केंद्रों के लिए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग के आदेशानुसार रामपुर-बरेली सीट पर एमएलसी चुनाव नौ अप्रैल को होने हैं। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। फिर 12 अप्रैल को मतों की गणना की जानी है। चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने महाराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है, वही सपा ने मकसूर अहमद मुन्ना को टिकट दिया है। एक प्रत्याशी अच्छन अंसारी निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं। चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में 21 और रामपुर जिले में सात मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर दोनों जिलों के 4808 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बरेली मे जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, कार्यालय तहसीलदार बहेड़ी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत शेरगढ़, किसान जूनियर हाईस्कूल शीशगढ़, कार्यालय क्षेत्र पंचायत रिछा, जू.हा. स्कूल फरीदपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा, रामनगर, मझगवां आलमपुर जाफराबाद, कार्यालय नगर पंचायत रिठौरा, कार्यालय तहसीलदार नवाबगंज, कार्यालय क्षेत्र पंचायत भदपुरा, कार्यालय तहसीलदार फरीदपुर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत भुता, कार्यालय नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी, जिला रामपुर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत चमरौआ, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सैदनगर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत बिलासपुर, कार्यालय क्षेत्र पंचायत स्वार, कार्यालय नगर पालिका परिषद टांडा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत मिलक, कार्यालय क्षेत्र पंचायत शाहबाद में वोट पड़ेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *