फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले मे मौसम का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। सोमवार की सुबह से खिली तेज धूप से दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़कों पर बेहद कम लोग ही नजर आए। आग उगलते सूरज और तवे से तप रही धरती पर दोपहर के दौरान लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है। तेज धूप मे घरों से निकलने से परहेज करें। भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। मगर बिजली कटौती ने लोगों का दिन और रात का सुकून छीन लिया है। दिन से लेकर रात तक मे बार-बार बिजली कटौती के कारण इनवर्टर की बैटरी और मोबाइल बैटरी तक डिस्चार्ज हो रही है। बेहतर आपूर्ति के दावे हवाई साबित हो रहे है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली की बढ़ती खपत और ओवरलोडिंग के चलते जर्जर तारों में फाल्ट हो रहे है। शहरी इलाकों मे 8 से 10 और देहात में 10 से 15 घंटे बिजली कटौती की शिकायत उपभोक्ता कर रहे है। बिजली कटौती से परेशान लोग स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से लेकर अफसरों के फोन पर दर्द बयां करना चाहते है लेकिन इनके फोन भी नहीं उठ रहे है। जिसके चलते लोगों में बिजली को लेकर गुस्सा बढ़ने लगा है। शहरी क्षेत्र मे दिन मे बार-बार कटौती हो रही है। यहां 4 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती होने की लोग शिकायत कर रहे है तो वहीं रात मे भी यह कटौती 6 घंटे तक पहुंच गई है। देहात के उपभोक्ता गांवों में 10 से 15 घंटे की कटौती की बात कह रहे है। जिसके चलते गर्मी में लोग ना घर के बाहर बैठ पाते हैं, और न ही घर के अंदर। हालांकि बिजली विभाग की तरफ से 2 से 4 घंटे की कटौती की बात कही जा रही है। मगर इसको उपभोक्ता सिर्फ जुबानी बता रहे है। हकीकत कुछ और ही है. जिसको बिजली उपभोक्ता भुगत रहे है। बिजली न आने के कारण पेयजल आपूर्ति भी ठप होती है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के बीच अंतर भी बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही आर्द्रता भी लगातार कम होती जा रही है। जिससे धूप मे निकलने पर हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में इतनी गर्मी नही पड़ी है।।
बरेली से कपिल यादव